KBC : हीरा कारीगर नहीं दे पाया डायमंड से जुड़े इस आसान से सवाल का जवाब,

वह 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए डायमंड से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाए

बृजकिशोर ने बिग बी के साथ हीरे से जुड़ी बातें भी शेयर की थीं और असली व नकली हीरे की पहचान उन्हें बताई थी.

 सवाल था, “इनमें से कौन सा शहर अंतराष्ट्रीय हीरा उद्योग के गढ़ के रूप में प्रसिद्ध है?”

पहला- मॉस्को-रूस, दूसरा- वॉशिंगटन डीसी- अमेरिका, तीसरा- बूएनोस एरेस-अर्जेंटीना, चौथा- एंटवर्प-बेल्जियम

इसका सही जवाब था- वॉशिंगटन डीसी- अमेरिका.

वह खुद हीरा कारीगर हैं. हालांकि, बृजकिशोर को इसका जवाब नहीं पता था

बृजकिशोर अपने घर 10 हजार रुपये लेकर गए