KBC: अमिताभ का 80वां बर्थडे, सेट पर पहुंचे अभ‍िषेक, देखकर रो पड़े बिग बी 

अभिषेक बच्चन की शो में सरप्राइज एंट्री होगी. इतना ही नहीं बिग बी इमोशनल होते हुए भी दिखेंगे 

अमिताभ के बर्थडे को खास बनाने किए केबीसी 14 में जया और अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर आएंगे 

 ये पहली बार होगा जब जया बच्चन इस शो का हिस्सा बनेंगी. 

अभिषेक बच्चन पहले भी कई मौकों पर केबीसी में नजर आए हैं 

अभिषेक बच्चन पहले भी कई मौकों पर केबीसी में नजर आए हैं. 

अमिताभ की जया और अभिषेक संग फोटो सोनी टीवी के इंस्टा हैंडल पर शेयर की गई है. 

जिसमें अमिताभ के 80वें जन्मदिन पर फैंस से मुबारकबाद भेजने को कहा गया है. जिसकी विशेज बेस्ट होंगी उसे केबीसी शो में दिखाया जाएगा