RRB ALP : रेलवे में बनें लोको पायलट, क्या होती है योग्यता और क्या होता है इनका काम

रेलवे में जॉब पाना इस देश के लाखों युवाओं का सपना होता है

रेलवे भर्ती बोर्ड की भर्तियों में लाखों बेरोजगार आवेदन करते हैं

रेलवे की तमाम नौकरियों में लोको पायलट की नौकरी युवाओं को काफी आकर्षित करती

भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट वह विशेषज्ञ होता है, जिस पर ट्रेन को चलाने व उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी होती है

भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में लोको पायलट की नियुक्ति इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल दोनों विभागों में की जाती है

यदि आपने मैट्रिक के बाद किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) से कॉइल वाइंडिंग, इलक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल जैसे किसी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया है या मैट्रिक के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन-वर्षीय डिप्लोमा किया है,

मैट्रिक के अतिरिक्त मैकेनिकल से सम्बंधित किसी विषय या ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या तीन-वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है।