IIM लखनऊ करवाता है PGPSM कोर्स, एडमिशन के बाद देनी होगी इतनी फीस

भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (IIM) भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक है.

IIM प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर के कोर्स प्रदान करता है.

इनमें से एक Post Graduate Programme in Sustainable Management stresses (PGPSM) है

बता दें कि इसके लिए आपको CAT+ WAT and PI के एक्जाम को क्वालीफाई करना होगा

IIM लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इसकी फीस 9,20,000 रुपये है.