इंटरव्यू में शामिल होने के लिए किन अभ्यर्थियों को मिलेगा फ्री टिकट,देखें जरूरी जानकारी

NDA/NA II 2022 के लिए लिखित परीक्षा चार सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी

जिसकी रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है।

इस प्रवेश परीक्षा के जरिए 370 अभ्यर्थियों का चयन NDA के लिए और 30 अभ्यर्थियों का चयन NA के लिए किया जाना है।

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक NDA के 370 पदों में से 198 पद आर्मी (पुरुष) के लिए

10 पद आर्मी (महिला) के लिए, 39 पद नौसेना (पुरुष) के लिए और 3 पद नौसेना (महिला) के लिए

114 पद वायुसेना (पुरुष) के लिए और 6 पद वायुसेना (महिला) के लिए है

किन अभ्यर्थियों को मिलेगा फ्री टिकट : जो लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद SSB इंटरव्यू में हिस्सा लेने जा रहे हैं